महाराजगंज : पेड़ से लटकती मिली बुजुर्ग की लाश, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
जमीनी विवाद में हत्या की आशंका
दैनिक बुद्ध का संदेश
महाराजगंज/पनियरा। जनपद महाराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के बांकी रेंज के बिलासपुर बीट में रविवार की दोपहर में एक बुजुर्ग की लाश गुलर के पेड़ से लटकती देखी गई। इस सनसनी खेज घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। घटना स्थल की जायजा सीओ सदर व पुलिस अधीक्षक ने भी लिया है। मृतक वृद्ध बीते 3 जनवरी से ही घर से गायब था जिसकी गुमसूदगी परिजनों ने पनियरा थाने में दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बभनौली गांव का था जिसकी शिनाख्त अशर्फी 68 वर्ष के रूप में हुई है।
मृतक की पत्नी शीतल देवी ने एक व्यक्ति से जमीनी विवाद होने पर अपने पति की हत्या होने की आशंका जताई है। मामले की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रविवार दोपहर जंगल की रखवाली कर रहे वाचर बच्चू लाल ने पेड़ से लटकती लाश को देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पनियरा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में सीओ सदर आभा सिंह ने बताया कि एक लापता बुजुर्ग की लाश पनियरा क्षेत्र के जंगल में पेड़ से लटकती मिली है, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।