बहराइच : संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय किशोरी का फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमीनपुर दाखिला सचौली का मामला प्रकाश में आया है जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय किशोरी का फासी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव। सूचना मिलने पर पयागपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए बहराइच भेजा है। प्राप्त जानकारी अनुसार अमीनपुर दाखिला सचौली निवासी रामतेज गुप्ता की 17 वर्षीय किशोरी कुमारी संध्या शनिवार शाम को खाना खाने के बाद ऊपर बने दो तले कमरे में सोने चली गई। परिवारीजनो के मुताबिक जब रविवार सुबह 4ः00 बजे लोग नीचे से उपर पहुचे तो देखा कि संध्या अपने दुपट्टे से फांसी के फंदा डालकर मर चुकी है।
पुलिस को बिना सूचना के आनंन फानन में फांसी के फंदे से संध्या को उतार दिया गया। सूचना पाकर स्थानीय पयागपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है और मृतका की मोबाइल की तलाश की जा रही है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है। थाना अध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक बालिका का पंचनामा भरकर शव कब्जे में ले लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या का कारण मालूम हो पाएगा।