गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अम्बेडकरनगर : प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में सुंदर कांड का आयोजन

विश्व प्रसिद्ध बाल्मीकि जी के जीवन से हम सब को लेनी चाहिए प्रेरणा-डाक्टर आशीष सिंह अधिशाषी अधिकारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय की एक मात्र ए श्रेणी की नगर पालिका परिषद टांडा के नेतृत्य में बाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर हयातगंज टांडा के मंदिर परिसर में सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। उपरोक्त बाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर हयातगंज के परिसर में सुंदर कांड पाठ का भव्य कार्यक्रम डाक्टर आशीष सिंह अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा के नेतृत्य में शुभारंभ हुआ जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक के साथ भारी संख्या में नगर पालिका टांडा के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय हैं कि अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष सिंह ने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिवार में पूजा, अर्चना कर श्रद्धा सुमन का परिचय देते हुए सुंदर कांड पाठ को पढ़ा। ज्ञातव्य हो कि उक्त अवसर पर डाक्टर आशीष सिंह ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि विश्व के प्रसिद्ध कवि हैं।

उन्होंने ने सर्व प्रथम काव्य की रचना रामायण महाकाव्य के रूप में किया और उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि जी के जीवन से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए सिंह ने बताया कि सप्तऋषियों के बताए हुए जान के अनुसार महर्षि बाल्मीकि जी ने प्रभु श्री राम नाम के जाप का उच्चारण मरा-मरा कहकर किया था यही कह कर वह महाविद्वान हो गए और उन्होंने प्रभु श्री राम के समय में रामायण महाकाव्य की रचना की थी। सुंदर कांड पाठ के पश्चात महाप्रसाद का वितरण मौजूद लोगो के बीच हुआ कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौरव, पालिका क्लर्क ईशांत पांडेय हरिश्चंद पाठक, गोकुल मांझी रामचंद्र हयातगंज सभासद राकेश कुमार गुप्ता जयंत कुमार, दिलीप कुमार, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button