गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र

सोनभद्र: श्रम दान कर बन रहे लोगों के लिए प्रेरणा

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। होप वेलफेयर ट्रस्ट की सराहनीय पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। होप वेलफेयर ट्रस्ट लगातार श्रम दान के माध्यम से पिछड़े इलाको के नहर, तालाब और सार्वजनिक जगहों की सफाई पूरे सोनभद्र में कराया जा रहा है। होप वेलफेयर ट्रस्ट के जिला प्रभारी रोहित पाठक ने बताया कि उन लोगों ने ट्रस्ट के माध्यम से एक वर्ष में लगभग बीस तालाब और नहर की सफाई करवा चुके है।दुद्धी ब्लॉक के सुदूर गांवों तक जाकर टीम काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम ऐसा काम करें जो लोगो के लिए प्रेरणा बने और लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें,एक श्रेष्ठ नागरिक बने।उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि हम जो भी जनहित के कार्य कर रहे हैं पूरे सोनभद्र में हमेशा याद किया जायेगा। और कहा कि आज कई ग्राम पंचायत के गांव में श्रम दान करने वाले लोगो को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक किट दिया गया जिसमे एक पूरे परिवार के लिए कपड़ा,कम्बल,दरी और खाने का सामान दिया जा रहा है जिससे लोगों को प्रेरणा मिले। वहीं लोगों में काफी खुशी देखने को मिली और आगे श्रम दान के लिए हिम्मत भी दिखी। रोहित पाठक का कहना है हम टीम के माध्यम से पिछड़े इलाको तक पहुंचने में कोई कसर नही छोड़ेंगे और अंतिम व्यक्ति को जागरूक कर प्रोत्साहन पहंचाने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

 

Related Articles

Back to top button