बलरामपुर : डीएम ने किया बृहद गौसंरक्षण केंद्र बैजपुर खुटेंहना व कान्हा गौशाला का निरीक्षण
साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था का दिया निर्देश
फोटो 24
दैनिक बुद्ध का सन्देश
साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था का दिया निर्देश
बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा तहसील सदर के ग्राम पंचायत बैजपुर खुटेंहना में बृहद गौसंरक्षण केंद्र एवं कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया।
बृहद गौसंरक्षण बैजपुर खुटेहना के निरीक्षण के दौरान डीएम ने भूसा गोदाम,भूसा क्रय रजिस्टर, पोस्टमार्टम रजिस्टर आदि देखा गया तथा भूसा व हरा चारा की उपलब्धता का जायजा लिया गया। शत-प्रतिशत गोवंश का इयर टैगिंग किए जाने का निर्देश दिया। भूसा पर्याप्त मात्रा में न मिलने पर सचिव को फटकार लगाई,भूसे की कमी न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा खरीद कर लिए जाने का निर्देश दिया। गौ संरक्षण केंद्र में साफ सफाई पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की,साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया। बाउंड्री वाल ठीक कराए जाने का निर्देश दिया। कान्हा गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जताई,गौशाला एनजीओ द्वारा संचालित की जा रही है,डीएम ने कहा की गौशाला का संचालन नगर पालिका द्वारा स्वयं किया जाए। उन्होंने गौशाला में संरक्षित हिंसक सांडो को अलग रखे जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सक उपस्थित रहे।
SAurabh tripathi