गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

सन्तकबीरनगर : चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों के मानदेय भुगतान में गड़बड़ी बर्दास्त नही-संजय द्विवेदी

सुषमा मिश्रा/दैनिक बुद्ध का संदेश
सन्तकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों के मानदेय भुगतान में गड़बड़ी बर्दास्त नही की जायेगी। ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक मानदेय का भुगतान किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकरण का परीक्षण कर पारदर्शी भुगतान की कार्रवाई करें अन्यथा विवश होकर भुगतान से वंचित कार्मिकों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा ड्यूटी पर तैनात प्रति पीठासीन अधिकारी को 17 सौ, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी को 13 सौ का भुगतान कोषागार के माध्यम से किया जाना है किंतु अधिकांश ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों के अनुसार उनके खाते में अभी तक ड्यूटी की धनराशि नही आई है।

जिन कार्मिकों के खाते में आई है उनको निर्वाचन आयोग के नियमों के विपरीत कम मानदेय का भुगतान किया गया है। पूर्व में यह धनराशि चुनाव के दिन ही नकद कर दिया जाता था। द्विवेदी ने बताया जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 सौ से अधिक कार्मिकों का बैंक खाता व आईएफएससी कोड त्रुटिपूर्ण फीड हो गया है जिसके कारण उनका भुगतान नही हो पा रहा है। त्रुटिपूर्ण बैंक खाता व आईएफएससी कोड को ठीक करने के कार्मिकों के संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। किसान इंटर कालेज सिकटहा शिक्षक पिंटू कुमार शर्मा ने बताया कि मेरा भी मानदेय अभी तक नही आया, और जो त्रुटिपूर्ण अकाउंट की सूची जारी हुई है उसमे भी उनका नाम नही है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा ने भी जनपद के सभी प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि मतदान कार्मिक के रूप पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण का यात्रा भत्ता की धनराशि आपके खाते में हस्तान्तरित की गयी है। जिसमें ईडीपीएस पर खाता गलत फीड होने के कारण भेजी गयी धनराशि वापस आ गयी है। उक्त के कम में आदेशित किया गया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय में आप स्वयं उपस्थित होकर अपना खाता सही कराना सुनिश्चित करें, जिसे अवशेष धनराशि आपके खाते में पुनः तत्काल हस्तान्तरित किया जा सकें।

Related Articles

Back to top button