गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र

सोनभद : अधूरे निर्माण से परेशान होकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद। सदर ब्लाक राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत करारी में बन रहे पुल और सड़क निर्माण कार्य बीच मे अधूरा छोड़ दिये जाने पर दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित होने पर नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कि अगुवाई कर रहे पूर्व बीडीसी नीरज तिवारी ने कहा कि पुल और सड़क निर्माण के दौरान अस्थायी मार्ग बनाया गया था किंतु बारिस के कारण बेलन नदी में पानी आ जाने और बारिस के कारण मिट्टी बह जाने से रास्ता पूरी तरह बन्द हो गया है ।

पुल के दोनों छोर पर ऊंचाई और मिट्टी की कटान से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। साथ ही रोड और पुल निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी और लापरवाही का भी आरोप लगाया है। मार्ग बाधित होने की वजह से खेती किसानी करने वालों और ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही प्रदर्शन करने वालों में घमडीएराजन और अभिषेक तिवारी ने पूर्व में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बाढ़ के कारण एक ग्रामीण बह गया था और उसकी मृत्यु हो गयी थी। घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए जल्द ही अवागम बहाली हेतु उचित निर्माण कार्य कराया जाय अन्यथा ग्रामीणों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग व शासन प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के दौरान नीरज तिवारीएघमडी कुशवाहाएराजन तिवारीएमनीष केशरीएभरत तिवारीएशिवम मौर्याएराजकुमार चौरसियाएसर्वेश पांडेयएदीपक आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button