गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे आत्याचार पर हिन्दू जनमानस ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीदार सौंपा

दैनिक बुद्ध का संदेश
उतरौला/बलरामपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे आत्याचार, उत्पीड़न, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व धार्मिक स्थलों पर हो रही घटनाओं से आक्रोशित उतरौला कस्बे के समस्त हिन्दू जनमानस ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीदार उतरौला सत्य पाल प्रजापति को सौंपा। ज्ञापन में पड़ोसी राष्ट्र बंगलादेश में हिन्दुओं के घर मकान, दुकान, व्यवासायिक प्रतिष्ठानों के साथ साथ आस्था के विश्वास केंद्र मंदिरो पर भी लगातार हमले किये जा रहे। पीड़ित अल्पसंख्यको के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को देखते हुए विश्व समुदाय की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अल्पसंख्यक हिन्दुओं के सुरक्षा के लिये प्रभावी कदम उठाने की अपील की है। भारत सरकार से भी यह मांग की गई है कि बंगलादेश में अल्पसंख्यको के लिये आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है। इस अवसर पर रार्ष्ट्पति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार उतरौला सत्य पाल प्रजापति को सौंपा गया। इस मौके पर आयुष जायसवाल, दीपक चौधरी, संदीप गुप्ता, विनीश गुप्ता, सुरेश कश्यप, शनि गुप्ता, प्रखर गुप्ता, संदीप गुप्त, श्याम सुंदर, राजेन्द्र गुप्त, व अमन सहित अन्य हिन्दू जनमानस मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button