बस्ती : युवा चिकित्सक डा. सावंत चौधरी के आकस्मिक निधन पर शोक
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के वरिष्ठ चिकित्सक डा. आर.एन. चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र डा. सावंत चौधरी के आकस्मिक निधन से शोक की लहर है। डा. सावंत का अंतिम संस्कार दुबौलिया स्थित भिऊरा के सरयू तट पर किया गया। शनिवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर डा. सावंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। डा. सावंत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि यह उनके लिये व्यक्तिगत आघात है। एक युवा और होनकार डाक्टर का निधन समाज की भी बड़ी क्षति है।
संस्थान दुःखी परिवार के साथ है। डा. सावंत के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. लालजी यादव, डा. रीतेश कुमार, डा. पवन गुप्ता के साथ ही शिव प्रसाद, मनोज, माया, पूजा, धु्रवचन्द, मनीषा, जे.पी. दूबे, अर्पणा मिश्रा, शिवशंकर, राम स्वरूप, सन्तोष कुमार, श्रवण कुमार कुशवाहा, सतीश, राजेश सिंह, कमलेश कुमार, पारसनाथ, गौरव पाण्डेय, राधिका वर्मा, आराधना पाण्डेय, कविता, उदयभान, विशाल के साथ ही पैरा मेडिकल कालेज के अनेक चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और छात्र शामिल रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दुःखी परिवार को साहस देने की प्रार्थना की गई।