सिद्धार्थनगर : सावन के तीसरे सोमवार को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। भगवान भोलेनाथ की पूजा एवं आराधना के लिए सावन माह में शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। क्षेत्र के झारखंडी महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। आला सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा। उसका कस्बा सहित उसका राजा, बकैनिहा, महनी, गंगाधरपुर, बगही, भवनिया नगर, मैंनखाही आदि गांवों के भारी संख्या में लोगो ने मंदिर में आकर पूजा अर्चना किया। कई श्रद्धालुओं ने कांवड़ से जल लाकर चढ़ाया। मंदिर परिसर में ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव का जयघोष होता रहा। मंदिर परिसर में स्थित राम दरबार की भी लोगो ने पूजा अर्चना किया। कस्बा अंतर्गत स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी भारी संख्या में लोगो ने पूजा अर्चना किया। शिव मंदिरों में इन दिनों रुद्राभिषेक का क्रम भी चल रहा है। कथावाचक आचार्य संतोष जी महाराज ने बताया कि भगवान शिव भोलेनाथ है। भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होते है। सावन में कथा श्रवण से एवं विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक करने से मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है।