बस्ती : 475 छात्राओं को मिला स्मार्टफोन, स्मार्टफोन पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। शनिवार को श्री राम सहाय सिंह कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय महरीपुर के 475 छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा डिजिटल सशक्तिकरण योजना के तहत बच्चों को शिक्षा में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। स्मार्टफोन के जरिए बच्चे इंटरनेट पर सर्च करके घर पर ही शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।
इस दौरान महाविद्यालय के संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह, प्रबंधक आशा सिंह नोडल अधिकारी /प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, डा हनुमान सिंह, राम प्रकाश सिंह डॉ जय प्रकाश पाण्डेय, राजेश प्रसाद द्विवेदी कृष्ण कुमार प्रजापति, सूरज, नीरज त्रिपाठी, सुनील कुमार मोदनवाल, सुनीता श्रीवास्तव मंजरी सिंह, आशुतोष त्रिपाठी कौशल कुमार अनिल कुमार धीरेंद्र बहादुर पाल सत्यप्रकाश सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।