सिद्धार्थनगर : मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ अपनी लेखकीय से समाजवादी विचारधारा को समृद्ध कर रहे – अखिलेश यादव
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। हिन्दी दिवस के अवसर पर जनपद निवासी मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी प्रदेश कार्यालय के लोहिया सभागार में सम्मानित किया। हिन्दी भाषा को समृद्ध करने वाले रचनाकारों को अंगवस्त्र, डायरी और पेन भेंट कर सम्मानित किया। इस सूची में प्रमुख रूप से हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष रहे उदय प्रताप सिंह, जामिया यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अब्दुल्ला बिस्मिल्ला, चर्चित आलोचक वीरेन्द्र यादव एवं समाजवादी अध्ययन केन्द्र के संस्थापक मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ शामिल रहें। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्मान कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ अपनी लेखकीय सक्रियता से समाजवादी विचारधारा को लगातार समृद्ध कर रहे हैं।
इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में एंथ्रोपोलॉजी विभाग में अतिथि प्रवक्ता रहें। लेखक मणेन्द्र मिश्रा सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ स्थित पलिया निधि गांव के निवासी हैं। 2016 में उन्हें उत्तर प्रदेश का सर्वाेच्च यश भारती सम्मान, 2012 में शहीद लाल पद्मधर सम्मान, 2014 में आईआईएमसी लेखकीय सम्मान सहित अन्य प्रमुख सम्मान से मणेन्द्र मिश्रा सम्मानित हो चुके हैं। उनकी 18 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें जिले पर केन्द्रित सिद्धार्थनगर अतीत, वर्तमान, भविष्य एवं बस्ती मंडल के आलोक में स्वतन्त्रता संग्राम का इतिहास पुस्तक शामिल है। इसके अतिरिक्त श्री मिश्रा के सात हजार से अधिक लेख विभिन्न पत्र/पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।