बस्ती : राशनकार्ड धारक सत्यापनकरायें ईकेवाईसी, नही तो रूक सकता है राशन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। जनपद में पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय राशनकार्डा मेंं दर्ज यूनिटों का सत्यापन ईकेवाईसी के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत राषनकार्डा के मुखिया एवं अन्य समस्त सदस्यों को उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर उपलब्ध ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगाया जाना है। यह कार्य समयबद्ध ढ़ंग से कराया जाना है। इस क्रम में जनपद के समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वह 03 दिन में दिनांक-11.07.2024 तक अपने उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर ई-
पॉस मषीन पर अंगूठा लगवाकर राषनकार्ड की समस्त यूनिटांं का सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करायें। जिन कार्डधारकों/यूनिटों का ई-केवाईसी/सत्यापन नही होगा उन यूनिटों को गलत मानकर राशनकार्ड से विलोपित करने की कार्यवाही पर विचार किया जा सकता है। अतः समस्त कार्डधारक अपना ई-केवाईसी/सत्यापन निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से कराने का कष्ट करें।