बांसी : अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला चाबुक
दैनिक बु़द्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसी- मेंहदावल मार्ग पर स्थित बेलौहा चौराहे के सड़क की पटरियों पर दूकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर रविवार को एक बार पुनः प्रशासन ने चाबुक चला दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार दोपहर बाद उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार की मौजूदगी व खेसरहा थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने सख्ती दिखाते हुए थोड़ी ही देर में सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त करा दिया वाहन चालकों को वाहन को यथोचित स्थान पर खड़ा करने के लिए जागरुक किया गया। टैक्सी ड्राइवरों को टैक्सी सड़क से हटकर सवारी उतारने व बैठाने का निर्देश दिया गया। वैसे तो अतिक्रमण के विरुद्ध इस प्रकार के अभियान चलाए जाते रहे हैं, परन्तु पुलिस फोर्स के मौके से जाते ही पुनः सब कुछ पूर्ववत हो जाता है।