धुमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
समाज का मार्गदर्शन करते हैं शिक्षक-जे.के.जायसवाल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला,गोरखपुर। बीएसएन ग्लोबल स्कूल शाहपुर के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। सभी शिक्षकों ने मिलकर केक काटा कर और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक जे.के.जायसवाल ने कहा कि डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के उत्थान में अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उनके सपनों के भारत को धरातल पर लाने का प्रयास करना हम सब शिक्षको का दायित्व है।शिक्षक समाज का दर्पण होता है। समाज में व्याप्त बुराइयों को कुचलने में शिक्षक की अहम् भूमिका होती है। एक आदर्श शिक्षक अपनी लेखनी द्वारा समाज को जाग्रत करता है। एक शिक्षक को भिन्न भिन्न नामो से जाना जाता है। जैसे- टीचर, अध्यापक, गुरु, आचार्य,आदि। भविष्य की नई राह दिखाने वाले को शिक्षक कहते हैं। शिक्षक को समाज का सजग प्रहरी होना चाहिए। अपने आचरण, व्यवहार से शिक्षक समाज का मार्गदर्शन करते हैं।शिक्षक से बड़ा कोई नहीं। ज्ञान, दान, यज्ञ, आदि कार्यों में गुरु की जरूरत होती है। इसलिए शिक्षक का दर्जा भगवान से ऊपर माना गया है। बच्चों ने शिक्षकों को पेन, डायरी, ग्रीटिंग्स कार्ड आदि उपहार में दिए। इस अवसर पर चन्द्रकला मौर्य, दीपक सिंह, कुसुम, चंद्रमति यादव, पूजा सुमन,प्रतिभा, शालिनी आदि मौजूद रहे।