अम्बेडकरनगर : टांडा कोतवाल की कार्यशैली ईमानदारी की और उनके अधीनस्थ अधिकारियों ने मचा रखी लूट
टांडा कोतवाल से कर्मचारी कर रहें खुली आंख मिचौली
दैनिक बुद्ध का संदेश/अर्पित सिंह श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर। टांडा कोतवाली में जब से कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी की तैनाती हुई है। कोतवाली परिसर की नवनिर्मित निर्माण से लेकर फरियादियों तक की व्यवस्था को सुदृण करने का काम हमेशा उनके द्वारा किया जाता है। लेकिन कुछ पुलिस कर्मी नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं। कि कोतवाली टांडा पुलिस के उप निरीक्षकों और पुलिस कर्मियों द्वारा तथा कथित पत्रकारों के माध्यम से कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के गैर मौजूदगी में कुछ पुलिस कर्मी दीपक सिंह रघु बंशी द्वारा पूर्व में किए गए फैसले के विपरीत फैसला करके द्लालो का मन बढ़ाने में लगे हुए हैं।नगर पालिका परिषद टांडा के निकट के रामजी यादव व उसके विपक्षी के मध्य का विवाद उदाहरण है। दलाली कर और करवाकर न्याय करने वाले फरियादियों के साथ अन्याय करने का काम कर रहें हैं। आप को बता दे की एक थाने के जिम्मेदार व्यक्ति ने अपना नाम न छापने और सुधार कराए जाने के बाबत बताया की होम गार्ड कमांडेंट जनपद की टांडा कोतवाली के ग्रह जनपद के रहने वाले हैं। वो विगत पन्द्रह साल से ऊपर का समय बीत गया जो लगातार टांडा कोतवाली में होम कमांडेंट और उनके माध्यम से ही तमाम अवैध कारोबार का अवैध धन टांडा कोतवाली में पहुंचता रहता हैं। लेकिन जब से दीपक सिंह रघुवंशी टांडा कोतवाली की कमान संभाले है। तब से भांग की दुकान पर बिकने वाले अवैध गांजे और तमाम प्रकार के नसीले पदार्थों की बिक्री पर ताबड़तोड़ रोक लगाने का काम किया है।
लेकिन उनकी न जानकारी में अभी भी होम गार्ड कमांडेंट और पुलिस उप निरीक्षकों तथा पुलिस कर्मियों द्वारा अंदर ही अंदर मोटी रकम की वसूली जारी हैं। अब बात करें तथा कथित दलाल पत्रकारों की तो हमेशा उनका जमावड़ा दीपक सिंह रघुवंशी के पास न लग के कोतवाली टांडा पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों के पास लगा रहता दिखाई पड़ जाता हैं। उनकी सेटिंग गेटिंग पर ही कोतवाल की न जानकारी में अवैध कार्यों को चोरी छिपे अंजाम दिलाया जाता है। फिर हाल सबसे ज्यादा समय फरियादियों के साथ उत्पन होती हैं। जा कोतवाल द्वारा फरियादियो के प्रार्थना पत्र को संबंधितों को अग्रसारित कर मामले के निराकरण का आदेश निर्देश दिया जाता हैं। तो उसमे भी यही तथा कथित पत्रकारों द्वारा मोटी रकम का खेल कर मामले को उलझा दिया जाता हैं। और सही व्यक्ति को न्याय नहीं मिलपाता जब की कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के आने के बाद से अवैध रूप से गांजे और नशीले पदार्थों तथा गौ कसी जैसे जगहन अपराधो में कमी आते दिखाई पड़ रही हैं। लेकिन अभी भी पासपोर्ट, चरित्र, आदि की रिपोर्ट में लंबे पैमाने पर अवैध धन लिए बिना रिपोर्ट जनपद के संबंधित अधिकारी को नहीं भेजी जाती जनता अपने कामों को जल्दी निस्तारित कराने के लिए अवैध धन को देने पर मजबूर हैं। अब ऐसे में इन समस्याओं को सुधार करने में जनपद के ही अधिकारी जांच करा कर हस्तक्षेप करेंगे तो ही मामले में सुधार होना प्रतीत होता दिखाई पड़ रहा हैं।