सिद्धार्थनगर: अधिकारियो व लेखाकार्य से जुड़े समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में सेमिनार का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सा्रेत पर कर कटोैती (टीडीएस) के सन्दर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता आयकर अधिकारी फैजाबाद चित्रसेन सिंह, आयकर इंसपेक्टर गुंजन, सतस्त आहरण-वितरण अधिकारियो व लेखाकार्य से जुड़े समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में सेमिनार का आयोजन सम्पन्न हुआ। टैक्स कटौती के संबध में आयकर अधिकारी चित्रसेन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टैक्स कटौती करते समय सही हेड नम्बर भरा जाए जिससे गलती होने की सम्भावना न रहे।
प्रत्येक 03 माह बाद टैक्स कटौती की रिटर्न फाइल कराए। टैक्स से प्राप्त धनराशि से ही राष्ट्र के विकास में काम आता है। टैक्स की कटौती करने वाले को डिटेक्टर तथा जिस फर्म से कटौती होती है उसे डिटेक्टी कहते है। फार्म-16 सैलरी, फार्म-16ए फर्म की कटौती होती है। वेतन में 12 माहनो की गणना करके टैक्स की कटौती की जाए। फर्मो की कटौती करते समय पैन सही लिया जाए उसे पोर्टल पर चेक कर लिया जाए। आयकर अधिकारी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि आयकर कटौती में देरी करने पर आयकर विभाग द्वारा पेनाल्टी लगा दी जायेगी। सभी अधिकारी सरकारी कार्यो जागरूक होकर नियमनानुसार कार्य करे। भारत सरकार पूरी तरह से सख्त है। आज आप सभी लेागो को जो जानकारी दी गयी है उससे आप सभी लोगो को कार्य सम्पन्न करने में आसानी होगी। आयकर अधिकारी फैजाबाद का मोबाइल नम्बर-8005445446 है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्पर्क कर सकते है। इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर उपजिलाधिकारी सन्त कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पयंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान