सिद्धार्थनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ में भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़ सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को तहसील परिसर शोहरतगढ़़ में पीड़ित अब्दुल वाहिद ने मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पीड़ित अब्दुल वाहिद ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यहां पर तैनात अधीक्षक रामगुलाम सिंह मरीजों के मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। आपको बतातें चलें कि समस्त प्रसूताओं को प्रजनन के बाद न तो भोजन की व्यवस्था और न तो नाश्ते की करते हैंए जबकि इसका भुगतान सम्बन्धित बाबू के मिली भगत से अस्पताल से कर दिया जाता है। जिसका रिकार्ड इन लोगों के पास नहीं है।
मरीजों को डिलेवरी से सम्बन्धित सभी दवाईयां और सामाग्री बाहर से स्वयं उनके खर्चे से अधीक्षक मंगाते हैं। अधीक्षक स्वयं न तो ओ0पी0डी0 देखते हैं और न ही कभी एमरजेन्सी करने आते हैंए जो कि शासन की मंशा के विपरीत है। इनका आचरण भी स्टाफ और मरीजों के लिए व्यवहारिक नही रहता हैए जिससे लोगों में इनके लिए आक्रोश व्याप्त हो रहा है। इनको तत्काल यहां से हटाया जाना न्यायहित में होगा। वहीं पीड़ित अब्दुल वाहिद ने उक्त प्रकरण को सांसदए मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी को स्वतः संज्ञान में लेकर व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करवा करके इनको तत्काल हटाने की मांग की है।