कानपुर: छह वर्ष से लापता युवक को एसओ कपिल दुबे ने ढूंढ निकाला
दैनिक बुद्ध का संदेश
कानपुर। देहात में छह वर्ष पूर्व जो युवक लापता हो गया था तो उसके परिवार ने दुनिया में होने की उम्मीद छोड़ दी थी।
मंगलवार को जब सट्टी पुलिस ने उसे खोजकर परिवार से मिलाया तो खुशी से आंखें नम हो गईं। थाने से फूल माला पहनाकर उसे घर के लिए रवाना किया गया। इटावा के इकदिल के मनियामऊ गांव निवासी श्यामचंद्र पाल का पुत्र लव पाल गुजरात में नौकरी करता था। छह वर्ष पूर्व वह घर आए थे और उस समय मानसिक रूप से थोड़ा बीमार चल रहे थे। वह रात में टहलने निकले और इसके बाद लापता हो गए। परिवार वालों ने हर जतन किया और महीनों तक खोजबीन करते रहे पर कुछ पता नहीं चल सका। पत्नी प्रीति व दो बच्चों का हाल बुरा था। बच्चों को तो पिता की सूरत ही याद नहीं थी। इधर बीच सट्टी एसओ कपिल दुबे को वाट्सएप पर एक फोटो मिली जो लव पाल का था और उसे लापता बताया गया था। यह फोटो लव के दोस्तों ने बहुत पहले वायरल की थी जो किसी ग्रुप पर चल रही थी। एसओ को लव के शक्ल का व्यक्ति क्षेत्र की एक दुकान पर काम करता हुआ नजर आया। इस पर उन्होंने उससे घर का पता पूछा तो वह बता नहीं सका। लेकिन एक दोस्त का नाम व पता उसे याद था। जब उसके दोस्त को बुलाया गया तो खुशी का ठिकाना न रहा कि उसका लापता दोस्त मिल गया है। इधर पत्नी प्रीति व स्वजन भी पहुंचे और सामने लव को देखकर गले मिलकर रोने लगे। पुलिस कर्मियों ने लव को फूलमाला पहनाई और हंसी खुशी परिवार संग विदा किया। एसओ कपिल दुबे ने बताया कि परिवार निराश था और कई बार मन में ख्याल भी आता था कि पता नहीं लव पाल दुनिया में है भी या नहीं। परिवार से मिलकर युवक बेहद खुश है।