रूधौली पुलिस टीम नें 17 अभियुक्त को हिरासत में लेकर न्यायालय किया रवाना

रुधौली/बस्ती। बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 17 अभियुक्तगण को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। अजय कुमार पुत्र रामफेर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मुगरहा आदित्य कुमार पुत्र विजय कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मुगरहा बुद्धि सागर पुत्र रामफेर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मुगरहा श्रीमती रीता पत्नी अजय कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मुगरहा सुंदरी पत्नी विजय कुमार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम मुगरहा सनी चौबे पुत्र जगदंबा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मुगरहा रविंद्र पांडे पुत्र स्वर्गीय परशुराम उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरी शशि पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे 38 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरी संदीप पांडे पुत्र राजेंद्र पांडेय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरीप्रियंका पांडे पत्नी जितेंद्र पांडे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरी मालती देवी पत्नी हरि गोविंद उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरी सनी चौबे पुत्र जगदंबा अमृत 24 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरीअमरनाथ पुत्र सत्यदेव उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरी.रामभूषण पुत्र योगेंद्र प्रसाद उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरी .सुभाष उपाध्याय पुत्र राम लगन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरी बाल गोविंद पुत्र राम लखन उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरी योगेंद्र पुत्र गंगा दिन उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम सेहुरी थाना रूधौली जनपद बस्ती।