सिद्धार्थनगर: जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की उठने लगी मांग
दैनिक बुद्ध को संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। सावन माह में भी भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम की मार से खेती-किसानी भी चौपट हो रही है, खरीफ की बोआई में देरी हो चुकी है। अन्नदाताओं को समय पर बोआई न होने की चिंता सता रही है। जनपद वासियों ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। बारिश ना होने के कारण कृषि कार्य बुरी तरह से प्रभावित रहा है।
कृषि कार्य के प्रभावित होने के कारण फसल उत्पादन में कमी की संभावना है। जिसके चलते अब किसान जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहे हैं। मदरहना उर्फ दत्तपुर के किसान रामदास चौधरी ने कहा कि बारिश न होने से अब तक मात्र 20 फीसदी तक ही धान रोपाई की जा सकी है,जबकि अन्य फसलों की बोआई भी रुकी है,अगले कुछ दिनों तक यदि बारिश नहीं हुई तो खरीफ फसलों की बोआई संभव नहीं होगी और किसान भूखों मरने की कगार पर पहुंच जाएंगे। सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक वकार खान ने कहा कि बरसात के मौसम में चिलचिलाती धूप खिल रही है। ऐसे में किसान अपने खेतों में धान की रोपाई तो कर रहे हैं, लेकिन बारिश न होने से खेत में रोपी गई धान की फसल सूख रही है। जिले के तमाम जगह रोपी गई धान की फसल तेज गर्मी से सूख गई है। ऐसे में जिले को सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों को सूखी फसलों का मुआवजा दिया जाए। प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों की मदद के लिए सिद्धार्थनगर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को सूखा राहत पैकेज, निजी ट्यूबवेल के लिए निःशुल्क बिजली, मनरेगा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार सृजित कर गांव के खेतिहर मजदूरों को मजदूरी 600 रुपये प्रति दिहाड़ी, मुफ्त राशन की व्यवस्था और आवारा पशुओं से खेती को हुई नुकसान की भरपाई करें। भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निलेश चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों की सहायता करें,किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। किसानों ने कहा कि जुलाई माह बीतने के कगार पर है और यह महीना बिन बरसात के गुजरने वाला है बारिश नही हो पाने के वजह से जिले के किसान धान की रोपाई नहीं कर पाए,धान की फसलें खराब हो रही है, खेतों में दरार पड़ गई है, फसलें सूख रही है। शोहरतगढ़ क्षेत्र के अंकित चौधरी, दुर्गा यादव, विष्णु उमर, मोहम्मद अली, रामदास चौधरी, सरवन चौरसिया आदि किसानों व जनपद वासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन से सिद्धार्थनगर जनपद को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की है। सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी ने भी ट्विटर हैंडल पर सूखाग्रस्त घोषित करने एवं किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।