गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज : तैयारियां पूर्ण आज होगा भरत महोत्सव


दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के भारतभारी स्थिति ऐतिहासिक तीर्थ सागर धाम पर धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भरत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत सनातन एकता महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक कर रणनीति तैयार की गई और कार्ययोजना बनाकर सभी को जिम्मेदारी दी गई।

धर्म रक्षा मंच के संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या से ब्रह्मऋषि महेश योगी भारी संख्या में संतों के साथ कार्यक्रम में सम्मलित होंगे और देश के चारों कोने पर योग पीठ की स्थापना के अपने संकल्प के क्रम में कार्यक्रम का शंखनाद करेंगे। कार्यक्रम में सिद्धार्थनगर जनपद के प्रमुख 108 मन्दिरों की पवित्र मिट्टी से भरा कलश इकट्ठाकर श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ भारतभारी आएंगे। सभी कलशों को इकट्ठा कर महेश योगी अयोध्या ले जायेंगे जहां से चारों कोने में योगपीठ स्थापना के लिए चारों धाम व अन्य तीर्थ स्थानों पर पैदल यात्रा कार्यक्रम का आरम्भ होगा। राघवेन्द्र प्रताप सिंह इस दिव्य यात्रा में सभी से सहयोगी बन कर मंगल कलश में अपने घर व पूजा स्थल की मिट्टी तथा आर्थिक अंशदान का सहयोग कर ईश्वर के इस ऐतिहासिक कार्य में सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आवाहन किया है। बैठक के दौरान महंत कृष्णदास, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, कृष्ण कुमार पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश चौधरी, प्रेम पाण्डेय बृजेश शुक्ला, कमलेंद्र त्रिपाठी, अजय अग्रहरि, उदयभान आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button