गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : ब्लाक शोहरतगढ़ प्रांगण में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/गोष्ठी का हुआ आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। विधानसभा शोहरतगढ़़ अन्तर्गत विकास खण्ड शोहरतगढ़ प्रांगण में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/गोष्ठी का आयोजन बुधवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा मौजूद रहें। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी विवेक दूबे एवं खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा विधायक विनय वर्मा को पुष्प देकर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। गोष्ठी के दौरान विधायक विनय वर्मा ने ब्लाक क्षेत्र के सभी कृषकों के हित में चल रही योजनाओं के लाभ और कृषकों को सम्बोधित करते हुए अपने हितों को लेकर जागरूक रहने एवं सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर कृषकों तक अधिक से अधिक पहुंचने को सुनिश्चित करते हुए अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

वहीं कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी विवेक दूबे द्वारा किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओ को विस्तार से बताया और धान में लगने वाले रोगों के बारें विस्तार से जानकारी दिया गया। तत्पश्चात विधायक विनय वर्मा द्वारा कृषकों को निःशुल्क मिनी किट का वितरण भी किया गया। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप कमलापुरी, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी के हरिराम निषाद, वैज्ञानिक केवीके डा0 प्रदीप कुमार, डा0 एस0एन0 सिंह, विधानसभा प्रभारी एवं अपना दल (एस) रामदास मौर्या, संजीव कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजीव सिंह, श्रीधर शर्मा, दीपक सिंह, लवकुश मिश्र, सदानन्द, परशुराम सहित कृषकों की उपस्थिति रहीं।

Related Articles

Back to top button