गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: आयुष चिकित्सकों ने प्रशासन द्वारा अकारण जांच पर जताया अपना विरोध

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पिछले दिनों जनपद के आयुष चिकित्सकों ने एक स्थानीय मैरेज हाल में एकत्र होकर शासन प्रशासन द्वारा जांच के नाम पर अकारण उन्हें परेशान किए जाने पर अपना विरोध जताते हुए एक रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर के पी पांडे ने इस बात पर अपना विरोध जताया की जांच के नाम पर आयुष चिकित्सकों को अकारण परेशान कर उनसे वसूली का अभियान चलाना निंदनीय है।

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयुष चिकित्सकों से जांच के नाम पर उनसे धनवाही करने का प्रयास किया जाता है। जबकि सभी आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सक पूर्णतया पंजीकृत होते हैं। इस मामले में पहले भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया जा चुका है। सभी चिकित्सकों ने इस बात पर अपनी सहमति जताते हुए एक बार फिर प्रशासन को एक ज्ञापन देने का फैसला किया। इसके विरोध में डॉक्टर फहीम अंसारी ने यह भी कहा कि कुछ समाचार पत्रों द्वारा उन्हें झोलाछाप कहा जाता है। वही कुछ पत्रकार उल्टे सीधे समाचार छाप कर स्थानीय स्तर पर भी धन उगाही का प्रयास करते हैं। जबकि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बिना डिग्री के चिकित्सा करने वाले सैकड़ों मिल जाएंगे जो गरीब और लाचार रोगियों से धना दोहन करते हैं। बैठक में डॉ कमलेश मिश्रा डॉक्टर इरशाद, डॉक्टर मधुसूदन मिश्रा, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ फहीमअंसारी, डॉक्टर इमरान, डॉक्टर रफीउद्दीन, और डॉक्टर जावेद कमाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button