गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : ब्रती महिलाओं ने मंगल कामना करते हुए किया ब्रत का समापन

कर्सर.....................महापर्व छठ पूजा पर उमड़ा जनसैलाब नदी किनारे रहा मेला जैसा दृश्य श्रद्धालुओं ने भोर में नदी

दैनिक बुद्ध का संदेश 
गोलाबाजार/गोरखपुर। भगवान भास्कर के सूर्याेपासना का महापर्व छठ पूजा पर निर्जल व्रत रखकर श्रद्धालु व्रती महिलाओं ने पुत्र प्राप्ति व उसकी कुशलता के साथ दीर्घायु की कामना करते हुए पूरे परिवार की सुख समृद्धि के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर सोमवार को उदयागामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित करके पर्व का समापन किया। बताते चले कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर सरयूं नदी घाटों व गावों में स्थित तालाब व पोखरों के तट पर बने बेदियों के पास सोमवार के भोर में छठ माता के गीत को गाते हुए व्रती महिलायें व उनके परिवार के लोग गाजे बाजे के साथ पहुंचें और नदी तालाबों व पोखरों में किनारे जल में प्रवेश कर हाथों में पूजा की थाली लेकर आराधना करते हुए।

उदयागामी भाष्कर भगवान को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने मंगल कामना करते हुए व्रत का समापन किया और अर्ध्य देने के बाद पुनः गीत गाती हुयी अपने घर पर पहुंची और घर पहुचकर अपने देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर पारण किया।गोला क्षेत्र में सरयू नदी घाटो पर पक्का घाट बेवरी गाँव में स्थित श्याम घाट रामामऊ तुर्कवलिया मेहड़ा बरदसिया बिसरा गोड़ियांना बारानगर शिवपुर घाट सहित ग्रामीण क्षेत्रो में केशवापार चाड़ी नरायनपुर पुरसादेऊर डाँड़ी बाजार चिलवा ककरही घोड़ालोटन भर्राेह कौवाडील रामामऊ तुर्कवलिया मेहड़ा गोपालपुर बनकटा भड़सड़ा सेमरी पकड़ी भर्राेह मन्नीपुर कुशभौना आदि गावो में लोगो ने धूम धाम से लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत पर जाकर भगवान सुर्य को अर्ध्य अर्पित किया। स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत गोला के समाजसेवी पर्व पर पूरी मुस्तैदी के साथ रहे लगे। महापर्व छठ पूजा पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। नगर पंचायत गोला के समाजसेवी लोग भी इस पावन पर्व पर उपस्थित होकर श्रद्धालुओ की देखरेख में लगे रहे। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं को कहीं किसी भी प्रकार की किसी को कोई दिक्कत न हो। चेयरमैन प्रतिनिधि मुराली प्रसाद गिरधारी लाल स्वर्णकार शत्रुघ्न कसौधन अशोक वर्मा दिलीप कुमार उमर इन्द्रबहादुर वर्मा मनोज कुमार उमर वैश्य सुदर्शन कसौधन जमील कुरैशी मनीष जायसवाल पीर मुहम्मद एस सी दास पप्पू रावत सहित अन्य समाजसेवियों ने छठ पूजा पर घाटों पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अलग अलग पण्डाल की व्यवस्था किए थे। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button