गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच : जाम से हो रहे लोग परेशान; प्रशासन दिख रहा मौन

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित तहसील मुख्यालय कैसरगंज एवं हनुमान मंदिर तिराहे से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज मोड़ तक आए दिन बहुत भयंकर जाम का सिलसिला जारी रहता है जिससे प्रशासन बिल्कुल पूरी तरह से मौन दिखाई दे रहा है और यही नहीं पटरी दुकानदार ,ठेला ,व्यवसाई नाली पर दुकान न लगाकर रोड पर ही अपनी – अपनी दुकान लगाते हैं ; इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए | अगर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से नहीं सही किया गया तो आने वाले दिनों में गंभीर घटनाएं घटित हो सकती है | आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस की गाड़ियां जाम में कई – कई तक घंटों फंसी रहती है जिससे गंभीर मरीजों को काफी दिक्कत होती है | कैसरगंज से गुजरने वाले यात्रियों को हनुमान मंदिर तिराहा से लेकर बस स्टॉप कैसरगंज तक काफी जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है; उसके बावजूद जिम्मेदार प्रशासन आखिरकार मौन बना हुआ है |

Related Articles

Back to top button