उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
कपिलवस्तु : एसएसबी कैम्प के दीवाल पर गिरा पेड़,बाउंड्री क्षतिग्रस्त
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु। कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी वीओपी बजहा की चौकी पकड़िहवा कैम्प के दीवाल पर आंधी के साथ बरसात होने के कारण बाउंड्री वॉल में लगा एक बड़ा पेड़ गिर जाने से दीवाल क्षतिग्रस्त हो गई।रास्ता जाम हो गया।रात्रि से रास्ता बंद होने से लोगों की आवागमन बाधित रही। कैम्प प्रभारी बजहा राकेश मणि पाल ने जवानों को लगा कटेरा बुला गिरे पेड़ को कटवा कर रास्ता संचालित कराया, बीओपी दीवाल, वा उसमे बने गोलंबर को क्षति हुआ है।प्रभारी ने बताया इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दे दिया गया है।जांच के बाद निर्माण कार्य होगा।