गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अंबेडकरनगर : जेल में बंदियों ने मनाई ईदः जिला कारागार में बंदियों ने बकरीद की नमाज अदा कर दिया भाईचारे का संदेश

दैनिक बुद्ध का सन्देश
अंबेडकरनगर। जिला कारागार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पवित्र बकरीद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले मिलकर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा से रहने का संदेश दिया। आज कारागार में करीब 110 की संख्या में बंद अल्पसंख्यक समुदाय के बंदियों ने भी जेल के अंदर बकरीद की नमाज अदा करने के साथ आपसी भाईचारे के साथ दूसरे समुदाय के बंदियों के साथ पर्व मनाया। कारागार में ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर बंदियों को विशेष भोजन के साथ-साथ मिष्ठान्न वितरण भी किया गया।

नमाज़ियों ने देश-दुनिया में अमन-चौन की दुआ पढ़ी। हजरत इब्राहिम की कुर्बानियों से ले सबक जेल अधीक्षक अंशुमान गर्ग ने बताया कि बकरीद का तात्पर्य सिर्फ कुर्बानी देना ही नहीं है। बल्कि अल्लाह ताला एवं खुदा के समक्ष अपनी अजीज इच्छाओं एवं भावनाओं को समर्पण करने का पर्व है। लोग हजरत इब्राहिम की कुर्बानियों का अपने जीवन में अमल करें, जिसने खुदा के समक्ष अपने एकलौते पुत्र की कुर्बानी देकर दुनिया को त्याग और बलिदान का संदेश दिया था। जेल अधीक्षक ने सभी को आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जेल में बंद अन्य कैदियों ने ईद की बधाई दी।

Related Articles

Back to top button