महराजगंज : कार चालक की कैंची से गोदकर हत्या
दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक टैक्सी चालक की उसी के कार में अज्ञात बदमाश द्वारा निर्मम तरीके से धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए है। पुलिस ने कार से एक बैग कुछ कागजात सहित कैंची का टुकड़ा भी बरामद किया, कार में मिले साक्ष्य के आधार पर अज्ञात बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र निवासी टैक्सी चालक श्रवण पाठक गोरखपुर से एक पैसेंजर को बिठाकर नौतनवा की तरफ चला था। लगभग रात 10 बजे टैक्सी ने नौतनवा टोल प्लाजा क्रॉस किया था। जिसमें आगे की सीट पर चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति बैठा दिखाई दिया था।
कुछ ही देर बाद नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर पुरैनिहा गांव के समीप ग्रामीणों को सड़क किनारे खड़ी कार में खून से लथपथ चालक दिखाई दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक को अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि कार से एक लावारिस बैग बरामद हुआ है। जिसमें कुछ कागजात, आईडी सहित कैंची का टुकड़ा बरामद हुआ है। कार में मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।