गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर

रामपुर : डॉ वासित अली अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक सम्मानित

दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन एवं सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रामपुर के जिलाध्यक्ष विनोद प्रकाश सक्सेना के नेतृत्व में संस्थान के प्रदेश व जिले के समस्त पदाधिकारी गण के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मिलक को नई पहचान दिलाने की उपलब्धि के लिए डाक्टर वासित अली को बधाई दी एवम सम्मानित भी किया। डा. बासित अली चिकित्सक होने के साथ साथ मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण एक बेहतरीन इंसान भी हैं बातचीत के दौरान बताया कि अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से पूर्ण करना तथा लोगों के दुख दर्द को समझना एवं उनकी हर संभव सहायता करना ही वास्तविक धर्म है उन्होंने कई ऐसे संस्मरणों पर भी चर्चा की जो उनकी अच्छी परवरिश की ओर संकेत करती है उन्होंने पूरा अस्पताल घुमाया जिसमे साफ सफाई से लेकर रख रखाव भौतिक परिवेश आज और पहले की तुलना में बहुत बड़ा परिवर्तन है जो आपका अपनी जिम्मेदारी के प्रतिसंवेदन शीलता एवं निष्ठाभाव को परिलक्षित करता है।आपका मानना है मनुष्य किस धर्म से है यह मायने नहीं रखता बल्कि मायने यह रखता है कि व्यक्ति में मनुष्यता कितनी है। डाक्टर का मूल उद्देश्य है कि हर परिस्थिति में रोगियों को बेहतर से बेहतर उपचार देकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जाए।आपने बताया अब अस्पताल में ब्लड की भी व्यवस्था हो चुकी है जिससे आपात स्थिति में मरीज को ब्लड उपलब्ध हो सकेगा इसके साथ साथ डिलीवरी केश में 24 घंटे सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष डा नंदन प्रसाद, प्रदेश महासचिव अनुपम कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बाबू सक्सेना, प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण पाल गंगवार, प्रदेश मंत्री सुधीर शर्मा, जिला महामंत्री ओम निवास गुप्ता, जिला महासचिव डीके अग्रवाल, नीतू गुप्ता, राजेश्वरी देवी रेहान अल्वी शज़ेब इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button