बलरामपुर : श्री हनुमान गढ़ी मंदिर बलरामपुर पर शुरू हुआ हनुमान जयंती महोत्सव
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। वीर विनय चौक, बलरामपुर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर हनुमत जयंती महोत्सव का शुभारंभ अयोध्या के वैदिक विद्वानों द्वारा दिव्य और भव्य रूद्राभिषेक के साथ शुरू हुआ। मुख्य यजमान लखनऊ के राहुल पांडे रहे।
श्री हनुमान गढ़ी मंदिर बलरामपुर के उत्तराधिकारी महंत स्वामी महेंद्र दास ने बताया कि श्री मणिरामदास छावनी के पीठाधीश्वर, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या जी एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास मथुरा के अध्यक्ष स्वामी नृत्य गोपाल दास महाराज की अध्यक्षता में मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत स्वामी कमलनयन दास शास्त्री महराज के पावन गरिमामयी उपस्थित में 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक हनुमत जयंती महोत्सव मनाया जायेगा। हनुमत जयंती महोत्सव में प्रतिदिन पूजन अर्चन के साथ दोपहर 3 से शाम 8 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा और 26 अक्टूबर को विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया जायेगा। हनुमत जयंती महोत्सव में सभी धर्म प्रेमी बंधु सादर आमंत्रित हैं।