गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

तुलसियापुर : मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने किया पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक

दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसियापुर। जनपद के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक में प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आरबी यादव के साथ तहसील स्तरीय उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा समस्त विकास खंडों के पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के प्रारंभ में प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आरबी यादव ने मुख्य विकास अधिकारी जयंत कुमार का अभिवादन करते हुए सभी योजनाओं की प्रगति से क्रमबद्ध अवगत कराया।

मुख्य विकास अधिकारी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं जैसे अमृत महोत्सव अंतर्गत 100 दिवस में 75 लाख कृत्रिम गर्भाधान योजना,पशुधन बीमा योजना, सहभागिता योजना, केसीसी पशुपालन योजना, गौशाला में संरक्षित पशुओं की समीक्षा, उनके भरण पोषण एवं चिकित्सा से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा विस्तृत रूप से की। मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष रुप से अमृत महोत्सव को अंगीकृत करने हेतु 100 दिवसीय 75 लाख कृत्रिम गर्भाधान योजना के सापेक्ष जनपद का लक्ष्य 65868 को समय से पूर्ण करने पर विशेष जोर देते हुए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ हीं साथ केसीसी पशुपालन एवं पशुधन बीमा योजना पर जोर देते हुए कहा कि पशुपालकों को दुधारू जानवर के भरण पोषण हेतु केसीसी योजना सभी पशु चिकित्साधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी स्वयं अपने स्तर से फार्म की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बैंक से संपर्क करें तथा उसके प्रगति से मुझे भी अवगत कराएं। गांव में आंगनबाड़ी के माध्यम से कुपोषित बच्चों का चयन करते हुए उनके माता-पिता को सहभागिता योजना के अंतर्गत गौशाला से गोवंश देकर इस योजना से आच्छादित करें । जनपद में घूम रहे बेसहारा निराश्रित छुट्टा पशुओं को एक अभियान के तहत एक साथ एक दिवस में उसको गौशाला में संरक्षित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं की शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति समय से होना चाहिए जिससे हम सरकार के उद्देश्यों को पूर्ण कर सकें। समीक्षा बैठक में प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आरबी यादव ने विकासखंड स्तर पर स्वयं समीक्षा करते हुए सभी पशु चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अनवर आलम, डॉ सी एल वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बलराम चौरसिया, डॉ जावेद अहमद, डॉ प्रभाकर विक्रम सिंह, डॉ महेंद्र तिवारी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ विजय प्रकाश,डॉ बृजेश पटेल, डॉ राजेश कुमार डॉ मनोज पांडे,डॉ विजय वर्मा सहित सभी पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button