गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : कैसे होगा देश का भला, जब जिम्मेदार खुद करवाए अवैध हरे पेड़ो की कटान

पंकज चौबे/दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। एक ओर जहां पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ग्राम पंचायत व वन विभाग द्वारा गांव-गांव पौधरोपण कराया जा रहा है। वहीं बढ़नी विकास खंड अन्तर्गत कई ग्राम पंचायतो में दिनदहाड़े हरे भरे पेड़ों की कटान हो रही थी। लकड़ी माफियाओं ने महुआ का हरा पेड़ काटकर गिरा दिया। वन विभाग को इसकी शिकायत हुई तो मामूली जुर्माना कर मामले को रफा दफा कर दिया। वन कर्मियों एवं पुलिस की सांठ गांठ से लकड़ी माफिया लगातार क्षेत्र को वीरान बना रहे हैं। मामला शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव का है। जहा काटे जा रहे हरा महुआ के पेड़ की शिकायत सीधे एसडीओ प्रदीप कुमार से की गई तो उन्होंने इटवा रेंज के निखिल श्रीवास्तव, वन दरोगा और रामसूरत बीट प्रभारी को वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

ताज्जुब तो तब हुआ जब एसडीओ के द्वारा इतवा रेंज के वन दरोगा व बीट प्रभारी रामसूरत यादव को अवैध कटान की सूचना आते ही आधा कटा पेड़ छोड़कर ठेकेदार व लेबर मौके से फरार हो गए। फिलहाल वन दरोगा खुद को बचाते हुए दस हजार का जुर्माना बना दिया। वही एक सप्ताह भी नही हुआ की कल रात में बचे हुए महुआ के हरे पेड़ को काट लिया गया, गौरतलब है कि शोहरतगढ थाना क्षेत्र में दर्जनों स्थानों से वन माफिया आम, महुआ, शीशम आदि पेड़ों की कटान कर लकड़ी पार करवा चुके हैं।बावजूद इसके किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे लकड़ी ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं और वह बड़े साहस के साथ पेड़ों की कटान करवा रहे हैं। मामला पकड़ में आने के बाद विभाग अपनी इज्जत बचाने के लिए ठूंठ पर जुर्माना कर पर्दा डालने का काम कर रहा है। क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान तेजी से चल रहा है। बीते पंद्रह दिनों में पैकी के जोबकुंडा में ग्राम पंचायत के जमीन में लगे कई पेड़ो की कटान हुई। एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।

Related Articles

Back to top button