गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : सार्वजनिक स्थान पर लगने वाली मास्टर लाइट घरेलू उपयोग मे

कर्सर...........ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते ऐसा हुआ ग्रामीणों में प्रधान के लिए भारी आक्रोश

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शरीफाबाद गांव में गौरव रावत विधायक निधि से हाई मास्टर लाइट प्रधान की मिलीभगत से एक निजी व्यक्ति के घर पर लाइट लगवा दी गई जिसके कारण मुख्य चौराहे पर अंधेरा छाया हुआ है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

हरख ब्लॉक के शरीफाबाद गांव में वर्तमान विधायक गौरव रावत के निधि से 10 दिन पूर्व हाई मास्क लाइट जो गांव के मुख्य चौराहे पर लगनी थे जिससे पीएचसी जाने वाला मार्ग सुगम रहे परंतु गांव वालों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने मुख्य चौराहे पर ना लगवा कर अपने चहेते के मकान पर लगवा दी जबकि उससे चंद कदमों की दूरी पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत की निधि से हाई मास्क लाइट लगी हुई है दोनों लाइटें एक ही स्थान पर लगी है जिससे ग्रामीण विक्रम कल्लू आनंद सुनील सुरेंद्र पुनीत भारत शंभू बुद्धू शिवदयाल आदि लोगों में आक्रोश है।

Related Articles

Back to top button