गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

आईजीआरएस के निस्तारण के लिए बिना मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने लगाया आख्या रिपोर्ट

दूसरी जगह के चकरोट का फोटो खींचकर क्षेत्रीय लेखपाल ने आख्या रिपोर्ट लगाकर मामले का कर दिया इति श्री

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर बहराइच | जनता अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए सरकार के पास जनसुनवाई पोर्टल का सहारा लेती है जिसके तहत अपनी समस्या को ऑनलाइन तरीके से सरकार के पास पहुंचाती है ताकि समस्या का सही तरीके से निस्तारण हो सके ; लेकिन अधिकारियों की कारस्तानी के कारण जनसुनवाई पोर्टल पर प्रश्न चिन्ह लगा शुरू हो गया है जिसके कारण अब अधिकारी फर्जी तरीके से आख्या रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर देते हैं | इसी के तहत तहसील पयागपुर अंतर्गत ग्राम सभा हसुवापारा का मामला है जहां पर क्षेत्रीय लेखपाल के पद पर मिथिलेश कुमार यादव कार्यरत हैं इनके द्वारा आइजीआरएस के संदर्भ संख्या 40018024026668 पर बिना मौके की जांच करते हुए दूसरे जगह का फोटो खींचकर जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड करके मामले का निस्तारण फर्जी तरीके से कर दिया ; जिस कारण से शिकायतकर्ता के मामले का निस्तारण सही तरीके से नहीं हो पाया है| शिकायतकर्ता ने आईजीआरएस संदर्भ संख्या 40018024026668 के माध्यम से चकरोट की पैमाइश करने के लिए प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी महोदय बहराइच के पास दिया था ताकि चकरोट की सही तरीके से पैमाइश हो सके और यह चकरोट 913 गाटा संख्या बंजर जमीन के बगल और गाटा संख्या 888 एवं 887 में स्थित है | कई बार आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत किया गया लेकिन आज तक शिकायत का सही तरीके से निस्तारण नहीं हुआ | शिकायतकर्ता ने मांग किया है कि अगर मामले का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया गया तो डीएम के यहां शिकायत की जाएगी |

Related Articles

Back to top button