सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री सड़क योजना से बना नहर का पटरी वर्षों से टूटकर बिखर गया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़़ के ग्राम पंचायत मड़वा राजस्व गांव बौड़ारी से जमुनी तक बानगंगा नहर का पटरी दशकों पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना से बना हुआ था, जो कुछ वर्षों से टूटकर बिखर गया। जिस पर साइकिल से आवागमन करना बहुत कठिन हो गया है। एक वर्ष पहले किसी कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क को उखाड़ना शुरू किया था। उस समय क्षेत्रवासियों को आशा जागा कि अब आवागमन में सुविधा होगा।
परन्तु वर्षों से कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क उखाड़ कर गिट्टी व मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया हैं। इस सन्दर्भ में स्थानीय ग्रामवासी समाजसेवी परागराम यादव, अजय कुमार, विकास दूबे, गंगेश दूबे, अमित तिवारी, विपिन दूबे, कृष्ण कुमार आदि ग्रामीण व राहगीरों का कहना हैं कि हल्का सा बरसात हो जाने पर उखड़ा हुआ सड़क व डाली हुई मिट्टी गिट्टी पर इतना कीचड़ हो जाता कि पैदल चलना बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं, जिसपर डीएम साहब को अपनी दृष्टि डालना चाहिए।