सिद्धार्थनगर : जन पंचायत को लेकर आम जन में जबरदस्त उत्साह- मो इदरिश
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाँसी,सिद्धार्थनगर। नगर के बढ़या नगर में समाजवादी चकं जन पंचायत चौपाल कार्यक्रम नगर पालिका परिषद बांसी के पूर्व अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी जी की अगुवाई में संपन्न हुई। जन पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व नपा अध्य्क्ष व सपा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी ने कहा कि जन विरोधी भाजपा का नारा कि सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास एकदम झूठा एव छलावा है भजपा सरकार ने साथ तो सबका लिया लेकिन विकास सिर्फ देश के पूंजी पतियों का ही किया इसे आम जनता के हितों से कुछ भी लेना-देना नहीं है पूरा देश और प्रदेश महंगाई की मार से कराह रहा है बेरोजगारी भ्रष्टाचार पुलिसिया अत्याचार के साथ-साथ सबसे ज्यादा दलित और पिछड़ों के उत्पीड़न के घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है आज देश का संविधान खतरे में है।
अब देश का पिछड़ा और दलित जाग चुका है समाजवादी पार्टी पूरे जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर पी डी ए चौपाल के माध्यम से भाजपा सरकार की जन विरोधी, गरीब विरोधी, पिछड़ा विरोधी, दलित विरोधी, रोजगार विरोधी और किसान विरोधी नीतियों को उजागर करने का काम कर रही है आज देश बहुत ही विषम परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है 2024 का लोकसभा चुनाव सरकार बनाने का नहीं बल्कि देश और संविधान को बचाने का चुनाव है। देश और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की कथनी और करनी को दिल और दिमाग से समझ चुकी है। इस सरकार का सफाया तय है इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी पी डी ए ही इस जन विरोधी भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।