नए कांवरिया पथ का शिलान्यास करते हुए पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
- दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर / बहराइच | आगामी कजरी तीज को बाबा बागेश्वरनाथ पर कांवर चढ़ाने के लिए नए कांवरिया पथ का शिलान्यास पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बुधवार को किया।इस अवसर पर विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी सहित मंदिर के महंत परिवार के लोग और अन्य लोग उपस्थित रहे। मालूम हो कि पांडव कालीन बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर पर सावन सोमवार शुक्रवार के साथ ही साथ कजरी तीज के दिन कई जनपदों के श्रद्धालु पवित्र सरयू नदी के जल को कावर के माध्यम से लाकर पंचानन महादेव बाबा बागेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर मन्नत मांगते है। दो दिन पूर्व से ही भग्गड़वा हुजूरपुर से पवित्र सरयू नदी का जल लेकर कांवर का एक हिस्सा बाबा बागेश्वर नाथ और दूसरा हिस्सा गोंडा जनपद में खरगूपुर स्थित एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग बाबा पृथ्वी नाथ पर जलार्पण करते है।बीते कई वर्षो से कांवरियों की बढ़ती संख्या और मेले की भारी भीड़ के चलते स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कांवरियों की सुविधा के मद्दे नजर पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा मंदिर प्रशासन की मांग पर नए कांवरिया पथ की व्यवस्था कराई है ;जिसका विधिवत शिलान्यास बुधवार को सुभाष त्रिपाठी ने किया। इस संबंध में सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि ऐतिहासिक पुराण कालीन मंदिर के विकास के लिए उनके द्वारा शीघ्र ही अन्य कार्य शुरू कराए जाएंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर तिवारी महंत दिनेश गोस्वामी,बाबू गोस्वामी विजय मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।