सिद्धार्थनगर: क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाल जागरूक किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को एसपी अमित कुमार आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद रावत के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बांसी देवी गुलाम सिंह व प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में बांसी कोतवाली के समस्त सुरक्षा कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर हर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। जागरूकता यात्रा कोतवाली बांसी प्रारंभ हुआ कोतवाली मार्ग से नई तहसील होते हुए माधव तिराहा से गोरखपुर मार्ग पर होते हुए मंगल बाजार से डॉक्टर सी एस गली होते हुए टेकधर मार्ग से पुनः तिरंगा यात्रा कोतवाली पहुंची। इस दौरान पुलिस के जवानों द्वारा भारत माता की जय के जयघोष से कस्बा गूंजता रहा।
लोगों को राष्ट्र व तिरंगा प्रेम के प्रति जागरूक करते हुए हर घर तिरंगा लहराने का संदेश दिया गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जागरूकता रैली अपने उद्देश्यों को लेकर सफल देखी गई क्योंकि लोगों में रैली के प्रति जिस प्रकार का कौतूहल बना हुआ था जिज्ञासा बनी हुई थी उसकी जानकारी करके लोग जागरूक हुए सभी में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का उल्लास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया आजादी के पचहत्तरवीं वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इसे बहुत ही धूमधाम से मनाना चाहिए। शासन के निर्देशानुसार सभी लोग अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएंगे वे लोग बहुत सौभाग्यशाली होंगे।इस दौरान उप निरीक्षक आनंद कुमार पप्पू गुप्ता चंद्र प्रताप सिंह रवि प्रताप सेंगर, जयप्रकाश तिवारी, अशोक यादव, दिनेश राजभर, सुरेंदर सिंह, मुख्य आरक्षी राजेंद्र यादव रामदरश यादव फूलचंद मौर्य कैलाश यादव जय प्रकाश पासवान विजय प्रताप सिंह महेंद्र यादव, बृजभान यादव, सुनील कुमार मोर्य, श्यामसुंदर मौर्य, संतोष कुमार, राकेश पांडे, विष्णु यादव हरिवंश यादव बलवीर यादव प्रदुमन पटेल फूलचंद मौर्य रमाशंकर यादव आदि समस्त बांसी कोतवाली सहित सर्किल के अन्य थानों की पुलिस तिरंगा रैली में शामिल रहे।