उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
उसका बाजार : छुट्टा पशुओं को गौशालाओ में कराया गया बंद
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। छुट्टा पशुओं से परेशान किसान को अब राहत मिल गई है उसका बाजार के कस्बे में छुट्टा पशुओं से लोगो को काफी समस्यायों को सामना करना पड़ता है मंगलवार को एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमे जितने छुट्टा पशु है उसे अभियान के माध्यम से पकड़वाकर गौशाला में कराया गया है।
छुट्टा पशु से किसान से लेकर राहगीर तक परेशान थे । छुट्टा पशु के चपेट में आने से लोग चोटिल भी हो जा रहे थे नगर पंचायत उसका बाजार के कर्मचारी लगकर दर्जनों छुट्टा पशु को गौशाला मे ले जाया गया । ईओ विंध्याचल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को परसा स्थित गौशाला में शिफ्ट कराया गया है और जो भी बचे छुट्टा पशु है उनको भी पकड़वाकर गौशाला में ले जाया जाएगा।