गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

उसका बाजार/सिद्धार्थनगर : बाबा हरीदास इण्टर कॉलेज में किया गया वृक्षारोपण

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। कस्बा क्षेत्र के बाबा हरीदास इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को प्रधानाचार्य मनोज कुमार गौतम की अगुवाई में ने वृक्षारोपण करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण व पोषण के लिए जागरूक किया।कॉलेज परिसर में खाली पड़े जमीन में प्रधानाचार्य ने अपने हाथो सागौन, नीम, आंवला आदि का वृक्षारोपण करते हुए कहा कि हरे भरे पेड़ पौधे हमारे प्राण वायु ऑक्सीजन के प्रमुख स्रोत हैं। जिनके अभाव में स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर पौधारोपण अभियान का हिस्सा बनना चाहिए और प्रतिवर्ष सबको एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। पेड़-पौधे वातावरण को शुद्ध रखने में सहायक हैं। आज पूरे विश्व के समक्ष ग्लोबल वार्मिग की समस्या भयावह रूप में खड़ी हो गई है, जिसकी वजह से बरसात कम होने के कारण नदियां सूख रही है। ग्लेशियर गर्मी के कारण पिघल रहे है, जो स्वस्थ्य पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है। हमें खाली पड़ी जमीनों पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण पोषण की दिशा में अपना अपेक्षित सहयोग करना चाहिए। इस क्रम में शिक्षक पवन मिश्र,सर्वेश मालवीय, नीरज यादव, पंकज, सजेंद्र सिरोही, संकल्प सिंह, बेचन राम, जीतेंद्र, रणविजय, अवधेश सिंह, दधिवल प्रसाद,रजनी मिश्रा, योगेश दुबे, उमेश शरण पांडेय, राम चंद्र सबिता आदि शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपने हाथो विद्यालय परिसर में पौध रोपित किया।

Related Articles

Back to top button