गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

अलावल : घायल अवस्था में मिला हिरण सूचना पर पहुंँची वन विभाग की टीम

सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम कराया इलाज

दैनिक बुद्ध का संदेश
अलावल,देवरिया,गोंडा। ब्लॉक पंडरी कृपाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा पंडरी बल्लभ गोदाम के पास नहर में हिरण का बच्चा लगभग उम्र 1 वर्ष है जो घायल अवस्था में नहर में मिला जिसको सतीश मिश्रा निवासी ग्राम सालपुर सेमरा पोस्ट बिशनपुर बैरिया थाना कोतवाली देहात गोंडा के निवासी हैं इनके द्वारा मोबाइल फोन द्वारा सेक्शन प्रभारी पंड़री कृपाल वन दरोगा नन्द गोपाल श्रीवास्तव को सूचित किया।

सूचना पाकर वन दरोगा नन्द गोपाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर हिरण के बच्चे को ग्रामीणों के सहयोग से नहर से बाहर निकाला। हिरण के बाँये पैर में कंधे के पास काफी चोट लगी थी जो घायल अवस्था में था। वन दरोगा नन्द गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मदन मुरारी बिशुनपुर बैरिया को सूचना दिया गया। सूचना पाकर पशु चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर को भेज कर हिरण का इलाज करवाया। हिरण काफी घायल अवस्था में था जिसको सालपुर सेमरा निवासी सतीश मिश्रा ने वन विभाग की टीम से कहा कि इसका इलाज मैं घर पर ले जाकर इलाज करूंगा और हिरण चलने फिरने में अस्मर्थ है जिसको पूर्ण रूप से ठीक हो जाने पर वन विभाग की टीम को सूचित कर दूंगा और उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। जिसको इलाज हेतु वन विभाग की टीम ने सतीश मिश्रा के सुपुर्दगी में कर दिया है। इस मौके पर वन विभाग की टीम के अलावा सत्यम श्रीवास्तव, राजू ,सुबीत सिंह, शुभम सोनी सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button