सोनभद्र: एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा हर-घर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा का संकल्प
दैनिक बुद्ध को संदेश
सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा सीएसआर योजना के अंतर्गत परियोजना प्रभावित गाँव में मोबाइल हेल्थ क्लिनिक (एमएचसी) और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल एम्बुलेंस के माध्यम से सम्मानित ग्रामीण जन हेतु विशेषज्ञ महिला एवं पुरुष चिकित्सक की देखरेख में सोमवार से शनिवार दैनिक आधार पर निरूशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँएवं आवश्यक दवाएं प्रदान की जा रही हैं।
गाँव चिल्काडांड, परसवार राजा, कोटा बस्ती के महिलाओं, बच्चों, बुजुर्ग ग्रामीण जनों ने एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आयोजित निरूशुल्क मोबाइल हेल्थ क्लिनिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा रहे हैं। इस मोबाइल स्वास्थ्य क्लिनिक और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल एम्बुलेंस का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल के साथ-साथ एनटीपीसी सिंगरौली के आसपास के प्रभावित गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है और उचित उच्च चिकित्सा देखभाल सुविधाओं के लिए रेफरल लिंकेज प्रदान करना हैद्यइस मोबाइल स्वास्थ्य क्लिनिक के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता भी प्रदान की जा रही है। इस मोबाइल स्वास्थ्य एम्बुलेंस क्लिनिक में प्रशिक्षित डाक्टर एवं नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तैनात है। इस मोबाइलहेल्थ क्लिनिक के तहत हर दिन आसपास के ग्रामीण जनों निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं एवं दवा प्रदान की जा रही हैं। चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सभी मरीजों के स्वास्थ्य की भलीभाँति जांच की जा रही है एवं सभी मरीजों को आवश्यकतानुसार निरूशुल्क दवाएं प्रदान की जा रही हैं। आज के स्वास्थ्य शिविर की लाभार्थी सोनमती, चिल्काडांड निवासी ने कहा कि पहले उन्हें चिकित्सा जांच कराने हेतु पंजीकरण, डॉक्टर परामर्श, फीस, दवाएं आदि जैसे बहुत खर्च करने पड़ते थे एवं अस्पताल जाने हेतु घर के पुरुष सदस्य पर भी निर्भर रहना पड़ता था। परंतु अब एनटीपीसी सिंगरौली की इस मोबाइल स्वास्थ्य पहल से ग्रामीणजन आसानी से सर्वाेत्तम चिकित्सा सेवाएं निशुल्क में प्राप्त कर रहे हैं एवं चिकित्सा जांच हेतु किसी पर निर्भर नहीं हैं। इस मोबाइल हेल्थ क्लिनिक का संचालन बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख के मार्गदर्शन एवं डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), संजीवनी हॉस्पिटल के देखरेख, एवं सी एस आर विभाग ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक, (मानव संसाधन), कुमार आदर्श, कार्यपालक सीएसआर के माध्यम से किया जा रहा है।