सिद्धार्थनगर : महाविद्यालय के स्टाफों सहित छात्र-छात्राओं ने किया साफ-सफाई
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। स्थानीय शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को प्राचार्य प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में शोहरतगढ रेलवे स्टेशन के बाहर मन्दिर एवं सड़क की साफ-सफाई की। वहीं प्राचार्य प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि सभी बीमारियों से बचने के लिए एवं स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा करना बहुत आवश्यक है। हमारे चारों ओर का वातावरण जब स्वच्छ होंगे तब हम निरोग रहेंगे। पर्यावरण प्रदूषण की वजह से बीमारियां फैलती है और हमें प्राकृतिक आपदा का सामना करना पडता है। उक्त साफ-सफाई कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं में मनीष, कुशहर, शिखा, सोनी, ऊषा, किरन एवं कार्यक्रम अधिकारी डा0 राम किशोर सिंह एवं महाविद्यालय के शिक्षक डा0 धर्मेन्द्र सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह तथा अश्वनी सिंह, मनीष, आदि उपस्थित रहें।