पत्रकार की हत्या करने वाले अपराधियों के ऊपर कठोर कार्रवाई करने का उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिया पत्रकारों को भरोसा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बीते दिनों हुए सीतापुर में दैनिक जागरण के रिपोर्टर राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या की गई | आज जब उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कैसरगंज में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह घटना के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने का भरोसा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पत्रकारों को दिया। कैसरगंज में भारतीय जनता पार्टी के सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों के सवाल में बृजेश पाठक ने कहा कि घटना का शासन ने संज्ञान लिया है। किसी भी को दोषी को बक्सा नहीं जाएगा।जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर की गई थी हत्या सीतापुर महोली के रहने वाले दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्रकार की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप गया था। आईजी कानून व्यवस्था ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। मिली जानकारी अनुसार एसपी सीतापुर चक्रेश मिश्रा ने भी पत्रकारों को अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।