सिद्धार्थनगर : तिलौली मंडल में स्वच्छता अभियान का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
तिलौली, सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को तिलौली मंडल में राम किंकर मिश्रा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत प्रतापपुर, अशोगवा तथा बैदौली कला में चौपाल एवम् स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल रहे चौपाल के माध्यम से केंद्र तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को बताया गया तथा जगह-जगह झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं अनुसूचित के घर भोजन किया तथा मंडल के कार्यकर्ताओं ने घर-घर संपर्क भी किया इस अवसर पर आनंद मिश्रा बूथ प्रमुख, सहजराम सेक्टर प्रमुख, राजेंद्र त्रिपाठी प्रतिनिधि, संजय बूथ प्रमुख, अजय सिंह बूथ प्रमुख, अरविंद सिंह प्रधान, बीर बहादुर सिंह, त्रियुगी चौहान, मनीष श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, धर्मेंद्र निषाद, नीरज त्रिपाठी धर्मेंद्र, रामप्रकाश सहित कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी मौजूद रहे।