गोरखपुर : मंदिर का ताला काट कर नगदी और सारा सामान चूरा ले गये चोर
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बघौरा स्थिति सती माता मंदिर में विती रात चोरों ने कमरे का ताला काट कर 20 हजार नगद, गैस सिलेंडर, चूल्हा,वाद्ययंत्र झाल और घंटा चूरा ले गये। सुबह जानकारी होने पर लालजी शुक्ल ने इसकी सुचना गोला थाने को दिया मौके पर पहुची गोला पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। लालजी शुक्ल, लाल साहब शुक्ल और संगम शुक्ल अपने लिखित तहरीर मे लिखा है कि बृहस्पतिवार की भोर में समय लगभग 4 बजे रामपुर बघौरा के पश्चिम गोला रावतपार रोड पर स्थित सती माता मंदिर में चोरी हो गई है। चोर मंदिर प्रांगण में बने कमरे का ताला काट कर 1गैस सिलेंडर,एक चूल्हा, 10 बाद्ययंत्र झाल, 1कड़ाही,माँ के अस्थाना पर बधा घंटा सहीत पेटी में रक्खा 20 हजार नगद चूरा ले गये।
जानकारी के लिए बता दूँ कि इन दिनों गोला थाना क्षेत्र में निरंकुश चोर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। और गोला पुलिस उनका कुछ नही कर पा रही है। अभी कुछ दिन पहले इसी ग्राम सभा के दलित बस्ती से भैस चोरी हूई उसके कुछ दिनों बाद कुनवार राजा से पड़वा समेत भैस चूरी हुई। इन दोनों चोरियों का खुलासा करने में गोला पुलिस नाकाम रही, जिसे देख कर बुलंद हौसले के साथ चोरों ने पुनः बीती रात रामपुर बघौरा स्थिति सती माता मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। देखना है, गोला पुलिस क्या इसका खुलासा कर पाती है या पुर्व की चोरियों की तरह यह चोरी भी ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी।