गोरखपुर : शिविर में कुल 105 मानसिक रोगों के मरीजों का निदान
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में बृहद मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसके अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य आरोग्य शिबिर के साथ मरीजों की जांच किया गया, मेले का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालती देवी चेयरमैन प्रतिनिधि गिरधारी लाल स्वर्णकार फीता काट कर किया सामुदायिक स्वास्थ्य के शिविर में कुल 105 मानसिक रोगों के मरीजों का निदान इलाज औषधि वितरण किया गया।
मरीज के लिए खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई, इस अवसर पर जिले से मानसिक स्वास्थ्य टीम के डॉ अमित शाही. मानसिक रोग विशेषज्ञ. रामेंद्र त्रिपाठी, मानसिक सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजीव जी सहित चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए एन ठाकुर, डॉ आर पी यादव पूनम मौर्य आफरीन संजीव अग्रहरी सहित जेके सिंह के फार्मासिस्ट जैन सिंह फार्मासिस्ट के संदर्भ मनी उपाध्याय विवेक, अमित सीता राम वार्ड बॉय, ओम प्रकाश, छोटे लाल, हनीफ समेत भारी संख्या में मौजूद रहे।