गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : छलांग परियोजना को लेकर खेल मेले का आयोजन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। सामाजिक संस्था गौतम बुद्ध जागृति सोसाइटी एवं ईएलएमएस स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा संचालित छलांग परियोजनान्तर्गत समर कैंप के समापन पर खेल मेले का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों का गर्मी की छुट्टी को और मजेदार तथा सीख परक बनाने के लिए ग्राम पंचायत गेंगटा में खेल मेले का आयोजन हुआ। मेले में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । खेल मेले में संस्था की फ़ील्ड कोऑर्डिनेटर प्रियंका चतुर्वेदी एवं दिव्यांशी पाण्डेय के द्वारा बच्चों को तरह-तरह के खेल जैसे बिल्डर और बुलडोज़र, पोस्टमैन, खजाना लूटना, ताली दौड़, रस्सी खीच, क्रास बनाना, फुटबाल के साथ दौड़ना, फोर कार्नेर्स, चेन गेम एवं कई प्रकार के बाल गीत भी कराये गये।

प्रबंधक सुनील कुमार गौतम ने बताया कि मानसिक दक्षता के साथ साथ शारीरिक दक्षता भी आवश्यक है ऐसे में खेल मेले के माध्यम से समुदाय में सन्देश देना है कि लोग खेल के प्रति जागरूक हो सके जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास में बढोतरी हो सके। उन्होंने बताया कि हमारे खेलों में सभी लोग प्रतिभाग कर सकते है यह किसी एक प्रकार से विशिष्ट व्यक्ति के लिए नहीं है। तथा इन्ही खेलों के माध्यम से बच्चों का नैतिक गुण, नेतृत्व, समयबद्धता शिष्टाचार, विनम्रता, लैंगिक समानता, अनुशासन, साहस, आत्म संयम, दोस्ती एवं भाईचारा आदि का विकास होता है । इस कार्यक्रम में उमेश यादव , गणेश चौरसिया आदि रहे मौजूद।

Related Articles

Back to top button