सिद्धार्थनगर : सयुंक्त निदेशक ने जनपद का किया भ्रमण, देखा गौशाला का हाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त गौशाला नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग, बस्ती मंडल के सयुंक्त निदेशक डॉ जीवन लाल ने जनपद सिद्धार्थनगर का भ्रमण किया। सयुंक्त निदेशक डॉ जीवन लाल ने जनपद भ्रमण के दौरान नगर पंचायत उसका बाजार के कान्हा गौशाला, अस्थाई गौ आश्रय स्थल सोहास जनूबी, महादेवा लाला और बर्डपुर नंबर 10 के गौशाला का निरीक्षण करते हुए को वहां की व्यवस्था से अवगत हुए। विजिट रजिस्टर, चिकित्सा रजिस्टर, विजिट रजिस्टर,भरण पोषण हेतु भूसा दाना रजिस्टर, दवाओं के रखरखाव, का अवलोकन करते हुए वहां उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों को पशुओं को प्रतिदिन चिकित्सा हेतु भ्रमण करने का निर्देश दिया तथा साथ ही साथ गौशाला समिति को भूसा चारा द्वारा पर्याप्त मात्रा में पशुओं को दिया जाए इसके लिए भी निर्देशित किया। अस्थाई गो आश्रय स्थल,महादेवा लाला में हरे चारे की उपलब्धता देखकर गौशाला संचालन समिति की प्रशंसा भी की।
संयुक्त निदेशक डॉ जीवन लाल ने विकास भवन के सभागार में जनपद के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए गौशाला से संबंधित बिंदुओं पर विभागीय समीक्षा बैठक भी की साथ ही साथ वर्तमान समय में चल रहे योजनाओं जैसे मिशन 75 लाख कृत्रिम गर्भाधान योजना, सहभागिता योजना,केसीसी पशुपालन, चिकित्सा हेतु पशुपालकों को त्वरित सुविधा देने, उनकी समस्याओं का समाधान करने, एनआईपी फीडिंग करने सहित शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने जैसे विभिन्न बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । सयुंक्त निदेशक डॉ जीवन लाल के जिला मुख्यालय आगमन पर विकास भवन में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। साथ ही साथ हीं साथ प्रतिदिन गौशालाओं का भ्रमण करके गोवंश को ठंड से बचाव,उनकी चिकित्सा एवं देखभाल के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौशाला के निरीक्षण के दौरान डॉ जावेद अहमद, एलईओ रमेश चंद, प्रियंका श्रीवास्तव अपने अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से अपर मुख्य सचिव के वीडियो कांफ्रेंसिंग में सयुंक्त निदेशक डॉ जीवन लाल के साथ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह सम्मिलित हुए। नोडल अधिकारी गौशाला सयुंक्त निदेशक डॉ जीवन लाल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह के साथ जनपद के सभी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आरबी यादव, डॉ सी यल वर्मा, डॉ अनवर आलम, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र तिवारी, डॉ जावेद अहमद, डॉ बलराम चौरसिया, डॉ प्रभाकर विक्रम सिंह, डॉ योगेश उपाध्याय, डॉ विनोद पांडे एवं पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति, अवनीश त्रिपाठी, अश्वनी मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, अरुण शुक्ला, शशांक प्रभाकर चौधरी, अरविंद चौधरी, बालचंद चौधरी, रमेश चंद, प्रियंका श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने दी।